न्यूज़11 भारत
हेरहंज/डेस्क: हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध डातम-पातम जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान सन्नी कुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष) एवं नितेश कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों युवक पलामू जिले के मेदनीनगर रजवाडीह के निवासी बताए जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात घूमने आए थे. नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने से दोनों युवक डूब गए. सन्नी कुमार का शव पानी के ऊपर आने पर स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया, जबकि नितेश कुमार की तलाश अब भी जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. पुलिस के साथ-साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से नितेश कुमार की खोज की जा रही है. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. प्रशासन ने लोगों से जलप्रपात में सावधानी बरतने की अपील की है. खबर लिखे जाने तक नितेश का बॉडी का तलास जारी था.