संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि गरीब तबके से निकले एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखकर इनका कलेजा जल रहा है. यही कारण है कि ये लोग बौखलाहट में देश के प्रधानमंत्री का अपमान करने से भी पीछे नहीं हटते.
राहुल गांधी कहते हैं कि बिहार आकर उन्हें बहुत "मज़ा" आता है. लेकिन बिहार मौज-मस्ती की जगह नहीं, बल्कि भगवान बुद्ध की भूमि है — ज्ञान, तप और चेतना की पावन धरती है. पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित यात्रा दरअसल “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” है. उन्हें असली वोटरों के अधिकार से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी असली चिंता इस बात की है कि अवैध घुसपैठियों को वोटर बनाकर कैसे बचाया जाए. यह पूरा आडंबर और नौटंकी इसी मकसद से रची गई है.
यह भी पढ़ें: बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं