Friday, Aug 29 2025 | Time 01:35 Hrs(IST)
झारखंड


रांची में ई-लॉटरी से शराब दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी, सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा रहे मौजूद

रांची में ई-लॉटरी से शराब दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी, सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा रहे मौजूद

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड में शराब खुदरा दुकानों की बंदोबस्ती ई-लॉटरी प्रणाली से की जा रही है. यह प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हुई थी. इच्छुक आवेदकों से 20 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे. शुक्रवार को रांची सहित सभी जिलों में लॉटरी निकाली गई. रांची जिला में कुल 150 दुकानों की बंदोबस्ती होनी है. इन्हें 87 समूहों में विभाजित किया गया है. सभी समूहों की लॉटरी सफलतापूर्वक निकाल ली गई है. लॉटरी की शुरुआत दो डेमो राउंड से हुई, जिसमें सभी 24 जिलों के आवेदकों के बीच प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया. अधिकारियों के अनुसार पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से किया गया.

 

रांची में सबसे अधिक 1,752 आवेदन प्राप्त हुए, जो पूरे राज्य के कुल आवेदनों का लगभग 25% है. जिले से ही 6 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व केवल आवेदन शुल्क (लॉटरी फी) के रूप में मिला है. असिस्टेंट कमिश्नर, उत्पाद विभाग, रांची अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉटरी के विजेताओं की सूची डाउनलोड कर देखी जा सकती है जिस पर उपायुक्त हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद विजेताओं को सूचना दी जाएगी. उन्हें 25 अगस्त तक सुरक्षा धनराशि और 29 अगस्त तक 7.5% शेष राशि जमा करनी होगी. इसके बाद 1 सितंबर से विजेताओं को खुदरा दुकानों का संचालन सौंप दिया जाएगा.

 

राज्य का वार्षिक राजस्व लक्ष्य लगभग 736 करोड़ रुपये का है. अब तक सात माह में ही 449 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी हो चुकी है.


 


 

 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

गढ़वाटाड़ मैदान में बनेगा खेल स्टेडियम, 30 अगस्त को होगा शिलान्यास, ग्रामीणों ने विधायक रामचन्द्र सिंह के प्रयास को सराहा
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:56 AM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 30 अगस्त यानी शनिवार को सुबह 10:00 बजे गढ़वाटाड़ मैदान में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा. इस स्टेडियम का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है: आदित्य प्रसाद साहू
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:47 PM

राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस-RJD के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है.