बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि झीमड़ी गांव में दोनों पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित उषा महतो को एक गाय, एक बछड़ा, 5बकरी, श्रम कार्ड, इंसुरेन्स, एवं अनाथ योजना के तहत इनके पुत्र को प्रति महीने 4000/रुपया दिया जाएगा जो 7साल तक मिलेगा. पीड़ित युवती को उच्च शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज में भर्ती कराया जायेगा. पीड़ित युवती का इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर आरोपी मो0तस्लीम अंसारी के मकान दुकान जला दिया गया था. इनके चाचा को नगद 120000, तथा एक आबवा आवास सरकार की ओर से दिया गया. उन्होंने कहा कि झीमड़ी गांव में शांति है.