आशिष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त कंचन सिंह ने समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं. समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य द्वार के पास टेबल-कुर्सी लगाकर लोगों की शिकायतों की सीधी सुनवाई की गई.
जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में बाल कल्याण समिति कार्यालय से अनाथ बच्चों को मिलने वाली सहायता राशि निर्गत करने, सड़क निर्माण, अबुआ आवास योजना में समस्याएं, बिरहोर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही दिक्कतें, जमीन घोटाले, चापाकल मरम्मत, अनुकंपा नियुक्ति, जमीन बंटवारा, भूमि सीमांकन निरस्त करने, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने, अवैध रजिस्ट्री को रद्द करने, पारिवारिक विवाद का समाधान, जमीन बंदोबस्ती, लगातार बारिश से घर गिरने की समस्या, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादन, संपर्दश के तहत लंबित मुआवजे का भुगतान, एससी-एसटी थाना में दर्ज मामलों पर कार्रवाई तथा रोजगार दिलाने से संबंधित मुद्दे शामिल रहे.
उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सभी मामलों का शीघ्र समाधान किया जाएगा.
आज के जनता दरबार में कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए. उपायुक्त के साथ मौके पर अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे.