झारखंडPosted at: अगस्त 24, 2025 रांची के मोराबादी स्थित अभिवादन बैंक्विट में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का आठवां झारखंड राज्य सम्मेलन किया गया आयोजित
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची के मोराबादी स्थित अभिवादन बैंक्विट में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का आठवां झारखंड राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरुआत पार्टी का झंडा फहराकर की गई. इस दौरान मजदूर एकता के नारे गूंजते रहे और राज्य भर से आए कार्यकर्ताओं व मजदूरों ने इसमें भाग लिया. सम्मेलन में CPI के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पार्टी संगठन को और मजबूत करेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन का विस्तार किया जाएगा और इसके लिए रणनीति पर चर्चा हुई. मेहता ने कहा कि झारखंड ही नहीं बल्कि देश भर में मजदूरों और किसानों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. ऐसे हालात में पार्टी मजदूरों के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन को और तेज करेगी. सम्मेलन में विभिन्न जिलों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और मजदूर एकता के संकल्प को दोहराया.