न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली मेट्रो में सफर करना हर रोज लाखों लोगों के लिए सामान्य बात है कभी ऑफिस टाइम की भीड़, तो कभी कॉलेज से लौटते छात्रों का शोर. भीड़भाड़, धक्का-मुक्की और थोड़ी असहजता यहां आम बात है, लेकिन कभी-कभी इस भीड़ के बीच घटने वाली कोई घटना सफर को जिंदगी भर के लिए यादगार बना देती हैं. हाल ही में एक छात्रा ने ऐसा ही अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे पढ़कर लोग सन्न रह गए.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते है लेकिन एक 22 वर्षीय छात्रा का अनुभव सुनकर लोग दंग रह गए. लड़की ने रेडिट पर पोस्ट कर बताया कि कैसे महज एक ‘थैंक यू’ उसके लिए डरावना हादसा बन गया. कॉलेज से लौटते वक्त वह भीड़ में दरवाजे के पास खड़ी थी. तभी कुछ युवक अंदर आए और उसके पास खड़े हो गए. हालांकि उनकी इस हरकत ने लड़की को अन्कम्फर्टबल फील होने लगा. वो उसके इतने नजदीक आने लगे कि एक लड़के की पीठ उसकी नाक से टच होने लगी. ऐसे में एक अंकल उसे बार-बार धक्का देकर ऐसे जताने लगे जैसे वो लड़की की रक्षा कर रहे हो. छात्रा असमंजस में थी क्या धन्यवाद बोले या चुप रहे. आखिरकार उसने थैंक यू कह दिया, लेकिन यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई.
पीछा करने लगे अंकल
जैसे ही वह अपने स्टेशन पर उतरी, अंकल भी उतर गए और उसके पीछे-पीछे चलने लगे. रास्ते में उन्होंने खुद को पत्रकार और लेखक बताया, कई आईडी कार्ड्स दिखाए और यहां तक कि फोन नंबर मांगकर दोस्त बनने की जिद करने लगे. डर के मारे छात्रा ने झूठा स्टेशन और बहाने बनाए, लेकिन यह पूरा वाकया उसके लिए किसी क्राइम शो जैसा बन गया. यह आपबीती इंटरनेट पर फैलते ही बहस छिड़ गई. किसी ने लिखा “अब समझ आता है कि लड़कियां अक्सर क्यों नजरें झुका लेती हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया “सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.”