न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तान के एक बड़े हिस्से में मुसलाधार बारिश के कारण पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में बाढ़ आ गई हैं. बीते 24 घंटों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई हैं. रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई हैं. अधिकारीयों के अनुसार, बाढ़ में अब तक लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.पंजाब प्रांत में बीते 24 घंटों के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई. इसी दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच लोगों ने अपनी जान गवाई. राष्ट्रिय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जून से 31 अगस्त तक पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 854 हो गई है और 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
पाकिस्तानी अधिकारीयों ने इस हफ्ते पंजाब प्रांत से 10 लाख से अधिक लोगों को उनके घरों से सुरक्षित निकाला है. देश चार दशकों में सबसे भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है, जिसने सैंकड़ों गावों में तबाही मचाई और अनाज की फसलों को जलमग्न कर दिया. पंजाब की सूचना मंत्री आजाम बुखारी ने अपने बयान में कहा कि, 'पंजाब में आई भीषण बाढ़ से 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. सरकार ने बाढ़ में फंसे 7,60,000 लोगों और 5,00,000 से ज्यादा पशुओं को बचाया है."
पंजाब में अब तक की सबसे भीषण बाढ़
पंजाब के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, लाहौर, मुल्तान और हाफिजाबाद जिलों में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर 24 घंटों में 60 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. चार जगहों पर लगभग 120 मिमी से ज्यादा ही बारिश हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक में से पंजाब सबसे भीषण बाढ़ों में से एक का सामना कर रहा हैं. चौबीसों घंटे सरकार अभी व्यापक बचाव और राहत अभियान चला रही हैं. चिनाब नदी के उफान की वजह से अचानक आई बाढ़ के चलते रिहायशी इलाकों में छाती तक पानी भर गया हैं.
यह भी पढ़े: Jharkhand Weather Update: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, बारिश थमी, लेकिन 2 सितंबर से आंधी-वज्रपात के आसार!