न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सितंबर की शुरुआत बाजार और आम लोगों के लिए राहत लेकर आई हैं. महीने की पहली तारीख से ही कई शहरों में जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया हैं. खासतौर पर रसोई से जुड़ी एक अहम चीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसे जानकर होटल-रेस्टोरेंट से लेकर छोटे कारोबारी और आम उपभोक्ता दोनों को राहत महसूस होगी.
आज से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 51.50 रूपए तक की कटौती की हैं. नई दरें आज से लागू हो गई हैं. हालांकि घरेलू 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं.
क्या है नया रेट?
दिल्ली में अब 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1631.50 रुपये से घटकर 1580 रुपये का मिल रहा हैं. कोलकाता में इसकी कीमत 1734.50 रुपये से घटकर 1684 रुपये हो गई हैं. मुंबई में दाम 1582.50 रुपये से कम होकर 1531.50 रुपये पर आ गए है, जबकि चेन्नई में यह 1789 रुपये से घटकर 1738 रुपये हो गया हैं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार इस सिलेंडर की कीमतें कम की जा रही हैं. अगस्त की शुरुआत में ही कंपनियों ने 33.50 रुपये की कटौती की थी. इससे पहले जुलाई में भी 58 रुपये तक दाम घटाए गए थे. लगातार हो रही इस कमी से होटल-रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत मिल रही हैं.
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. जहां एक तरफ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, वहीं 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरें पहले जैसी ही बनी हुई हैं. इस सिलेंडर के दाम में आखिरी संशोधन 8 अप्रैल को किया गया था, जिसके बाद अब तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ. वर्तमान में दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये हैं.