न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के जालना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. बदनापुर इलाके में पुणे से पुसेद जा रही एक चलती स्लीपर बस में 50 वर्षीय एक यात्री ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि बाकी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.
यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है, जब ट्रैवल्स बस (MP 09 DP 9925) बदनापुर से गुजर रही थी. तभी अचानक बस के अंदर जलने की तेज गंध महसूस हुई. जब यात्रियों ने देखा तो सीट नंबर 12 पर बैठा यात्री आग की लपटों में घिरा हुआ था. यात्री के इस कदम से बस में हाहाकार मच गया और सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.
बस ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को बदनापुर के पास निरंकारी पेट्रोल पंप के पास रोक दिया. इसके बाद यात्रियों ने तुरंत बस से उतरकर अपनी जान बचाई. बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि यात्री पूरी तरह जल चुका था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मृतक की पहचान सुनील सज्जनराव टाले के रूप में हुई है, जो बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील के आरेगांव गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा और मृतक के परिजनों को सूचित किया.
फिलहाल, सुनील टाले ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हैं. बदनापुर पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके.