देश-विदेशPosted at: मई 07, 2025 एयरस्ट्राइक में उजड़ गया आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार, 10 लोगों की मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के आतंकी मसूद अजहर का कुनबा उजड़ चुका हैं. एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई जबकि उसके चार गुर्गे भी ढेर हो गए हैं. पाकिस्तान के बहावलपुर में भारत की एयरस्ट्राइक होने से अजहर का पूरा परिवार तबाह हो गया हैं. जैश-ए-मोहम्मद ने अपने बयान के द्वारा इसकी पुष्टि की हैं. एयरस्ट्राइक में मारे गए अजहर के परिवार के लोगों और करीबियों को आज ही दफनाया जाएगा.
आतंकी संगठन की ओर से जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा कि मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन और मौलाना कशफ का पूरा परिवार, मुफ्ती अब्दुल रउफ के पोते-पोतियां इस हमले में मारे गए जबकि कई परिवार के सदस्य घायल हो गए.