न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चारधाम यात्रा के सबसे कठिन पड़ाव केदारनाथ धाम की यात्रा अब और आसान होने जा रही हैं. हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग का दूसरा चरण 8 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रहा हैं. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) और IRCTC की साझेदारी से संचालित इस सेवा के लिए टिकट केवल अधिकृत वेबसाइट
www.heliyatra.irtc.co.in पर उपलब्ध होंगे. इस बार की बुकिंग 1 जून से 22 जून तक के यात्रा स्लॉट के लिए होंगी. इससे पहले 8 अप्रैल को खुले पहले चरण में महज एक घंटे में सभी टिकट बिक गए थे, जिससे हेली सेवा की भारी डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता हैं.
बुकिंग के लिए जरुरी है यात्रा पंजीकरण
हेली सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए वैध रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. बिना पंजीकरण के बुकिंग संभव नहीं हैं. टिकट बुक करते समय यात्रियों को अपनी यात्रा तिथि, आधार कार्ड नंबर और अन्य जरुरी जानकारी भरनी होगी. केदारनाथ की 16 किमी लंबी और चुनौतीपूर्ण पैदल यात्रा बुजुर्गों, दिव्यंगों और समय की कमी वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी मुश्किल होती हैं. यही वजह है कि हेली सेवा उनके लिए एक सुरक्षित, आरामदायक और समय बचाने वाला विकल्प बनकर सामने आई हैं.
कैसे करें बुकिंग?
- सबसे पहले अधिकृत वेबसाइट www.heliyatra.irtc.co.in पर जाएं.
- उसमें यात्रा पंजीकरण नंबर दर्ज करें.
- अपनी यात्रा तिथि, नाम, आधार नंबर और अन्य जानकारी भरें.
- उपलब्ध स्लॉट में से हेली सेवा का चयन करें.
- ऑनलाइन भुगतान कर बुकिंग कंफर्म करें.
- ई-टिकट डाउनलोड कर लेन और यात्रा पर जाते समय साथ भरें.