सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों सड़कों पर घुमने वाले आवारा कुत्तों का भारी आतंक है. कुत्तों के आतंक से पतरातू प्रखंड के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग त्रस्त हैं. आए दिन ये आवारा कुत्ते किसी न किसी को हानि पहुंचाते ही रहते हैं. रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु में कुत्ते के काटने का सात मामले अभी तक आ चुके हैं जिसमें अजय कुमार भुरकुंडा, दीपक कुमार हनुमानगढी, नमन लिंडा बालकुदरा, ललिता देवी हफुआ, आलोक कुमार गुप्ता बुध बाजार , विकास कुमार भुरकुंडा, रूपेश कुमार सी सी एल सौंदा, वही सुनीता देवी सीसीएस सोदा निवासी को बिल्ली द्वारा काटने का मामला आया है. सभी लोगों को एंटी रेबीज और टीटी का इंजेक्शन दिया गया. वही अभी जुलाई खत्म होने में भी चार दिन बाकी है अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में 143 संख्या कुत्ते के काटने का मामला आ चुका है.