शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल स्थित जमुनिया गांव में सुलेशन बेचने वालों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. घटना में, सुलेशन बेचने वाले एक युवक ने स्थानीय लड़कों के साथ जमकर मारपीट की. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया मिली जानकारी के अनुसार, जमुनिया निवासी अमित कुमार नामक युवक लंबे समय से सुलेशन (नशे का केमिकल) बेचने का काम कर रहा है. गांव के कुछ युवक खेल रहे थे, तो उन्हें वहां हो रही गतिविधि से सुलेशन बेचने में परेशानी हो रही थी. इसी बात से नाराज होकर अमित कुमार ने लगभग 18 से 20 गुर्गों को बुला लिया और खेल रहे युवकों की बेरहमी से पिटाई करवा दी. घटना के बाद घायल युवकों और ग्रामीणों ने हंगामा किया सूचना मिलते ही खरिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही इस मामले को लेकर खरीद थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. फरार चल रहे हैं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित कर छापैमारी की जाएगी. स्थानीय युवक रामचंद्र का कहना है कि जमुनिया और आसपास के इलाकों में सुलेशन का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत के कारण ऐसे लोग खुलेआम नशे का कारोबार कर रहे हैं. अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है.