पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा ग्रुप्स में जबरन काम करवाई जा रही नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर महिला थाना की विशेष टीम ने अहले सुबह गरखा, अमनौर एवं दरियापुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया.
इस छापेमारी में नेपाल, पश्चिम बंगाल, झारखंड और असम की कुल 16 नाबालिग लडकियां, जिनसे जबरन नृत्य कराया जा रहा था, उनको सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके साथ ही आर्केस्ट्रा संचालक धीरज कुमार राय (साकिन- खुर्द लौवा, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण) और बाबुदीन साह (ग्राम- सतुआ, थाना- बनियापुर, जिला- सारण) को गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ महिला थाना कांड संख्या 36/25, दिनांक 03.05.2025 को मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जनवरी 2025 से अब तक 53 नाबालिग लड़कियां मुक्त कराई जा चुकी हैं. इस मामले में 10 प्राथमिकी दर्ज दर्ज हुए है, 17 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के पत्र के आलोक में इस छापामारी को अंजाम दिया गया. पुलिस अधीक्षक सारण के नेतृत्व में गठित इस संयुक्त टीम में महिला थाना, बनियापुर, सहाजितपुर, जनताबाजार थानों के अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ मिशन मुक्ति और चाइल्डलाइन छपरा के सदस्य भी शामिल रहे.
छापामारी टीम में थानाध्यक्ष, महिला थाना एवं अन्य पुलिसकर्मी, थानाध्यक्ष, बनियापुर थाना, थानाध्यक्ष, सहाजितपुर थाना, थानाध्यक्ष, जनताबाजार थाना, मिशन मुक्ति एवं चाइल्डलाइन छपरा की टीम शामिल थी.
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आमजन से अपील की है कि अगर कहीं नाबालिगों का शोषण, मानव तस्करी या जबरन श्रम जैसी गतिविधियाँ दिखाई दें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या चाइल्डलाइन को दें. यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र को ऐसे अपराधों से मुक्त नहीं किया जाता.