न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाले मामले में ईडी की जांच का शिकंजा कसता जा रहा हैं. इस मामले में मार्शल प्लेसमेंट एजेंसी के निदेशक ठाकुर परेश, ठाकुर विक्रम सिंह, परमार बिपिन और महेश सेढ़गे की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी हैं. सभी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एसीबी की विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई पूरी हो गई. कोर्ट ने सभी की जमानत याचिका खारिज कर दी हैं.
बता दें कि, इन चारों आरोपियों के खिलाफ पहले ही कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका हैं. जांच एजेंसी की पहुंच इन तक तब हुई जब मार्शल प्लेसमेंट एजेंसी के गिरफ्तार कर्मी नीरज कुमार सिंह से पूछताछ की गई. नीरज से मिली जानकारी के आधार पर इन सभी को एसीबी कार्यालय में पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए.
इस मामले में अब तक विनय चौबे सहित कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. वहीं, दो लोगों को राहत मिली हैं. संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को जमानत मिल गई है जबकि विनय कुमार सिंह को अग्रिम जमानत मिली हैं.