Wednesday, Jul 2 2025 | Time 04:04 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


तारापद षाड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल बाहरगोड़ा का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया

तारापद षाड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल बाहरगोड़ा का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया

न्यूज़11 भारत


जमशेदपुर/डेस्क: टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा में स्कूल के चैयरपर्सन डाक्टर बिन्नी षाड़ंगी के अध्यक्षता में हवन पूजन छात्रों के साथ किया गया. तत्पश्चात् स्वर्गीय  तारापद षाड़ंगी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया किया. मंच का संचालन भास्कर तिवारी और देवस्मिता भोल के द्वारा किया गया. इस अवसर पर स्कूल के चारों सदनों की ओर से नृत्य प्रतियोगिता आयोजित कि गई. जिसका थीम जगन्नाथ प्रभु से जुड़ी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमें ऋग सदन की अनुष्का दीत  को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय स्थान दीपांनिता हलधर और तृतीय स्थान मीष्ठी पात्र और अन्वेशा दास को मिला. कक्षा बारहवीं की छात्रा शिप्रा मन्ना की ओर से तारापद षाड़ंगी के जीवन से जुड़ी बातों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया. 

 

प्राचार्य मुकेश कुमार ने स्कूल की 20वीं स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय से जुड़ी बातों को बताते हुए कहा कि वे एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और दार्शनिक विचारक थे जो कि इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुत अहम योगदान रहा है. वे इस सत्र से शिक्षा के क्षेत्र में एक मिल का पत्थर स्थापित करने की कोशिश करेंगे और छात्रों के बीच तरह-तरह  ओलिंपियाड परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर एक पेड़ चैयरपर्सन और प्राचार्य के द्वारा स्कूल परिसर में लगाया गया.

 

स्कूल की चैयरपर्सन डाक्टर बिन्नी षाड़ंगी ने कहा कि वे इस क्षेत्र में कई स्कूलों की स्थापना में उनका अहम भूमिका निभाई है और उनके कार्यों को पूरे करने के लिए झारखण्ड राज्य के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने उनके कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सुदूर त्रिवेणी क्षेत्र में डीएवी संस्था जैसे स्कूल की स्थापना में अहम भूमिका निभाई है. वे शिक्षा की ज्योति जलाने के लिए अपने आप को हमेशा अपने आप को आगे रखते थे. प्रत्येक शनिवार को दो पीरियड सांस्कृतिक कार्यक्रम सीसीए विभाग की तरफ से आयोजित की जाती है. जिसमें आज रथयात्रा से जुड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सारे छात्रों ने तरह तरह-तरह की रथ बनाकर प्रभु जगन्नाथ मंदिर की कलाकृति का निर्माण किया.

 

इस सत्र से ने प्राचार्य महोदय द्वारा साप्ताहिक जांच परीक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य,कराटे और योगा इत्यादि क्रियाकलापों की शुरुआत हुई है. जो कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान निभाने का काम करेगा. अभिभावकों के बीच साप्ताहिक जांच परीक्षा को लेकर खुशी है कि इससे छात्रों के अंदर बौद्धिक क्षमता का विकास होगा.

 

अधिक खबरें
मनोहरपुर थाना में मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक सम्पन्न
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:15 PM

आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं विधिसम्मत ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मंगलवार को मनोहरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

बहरागोड़ा के पास एक गैस टैंकर से प्रोपेन गैस लीक से मची अफरातफरी, प्रशासन ने तुरंत किया हाईवे को ब्लॉक
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 3:34 AM

जमशेदपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे उनचास पर बहरागोड़ा के पास एक गैस टैंकर से प्रोपेन गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई. मंगलवार सुबह गैस लीक होने की घटना के बाद, प्रशासन ने तुरंत हाईवे को ब्लॉक कर दिया और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा. टैंकर में 20 टन गैस भरी हुई थी, जो मथुरा से ओडिशा जा रही थी. गैस लीक होते ही टैंकर चालक ने वाहन रोका और अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद, इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए धारा एक सौ चौवालीस लागू की गई और अग्निशमन वाहन तैनात किए गए. जाम में कई बड़े वाहन फंसे रहे, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को काबू में कर लिया गया है.

मनोहरपुर-ख़ुदपोस में तेज हवा और बारिश से घर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:33 AM

मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम ख़ुदपोस में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तेज हवाओं और बारिश के कारण गांव ख़ुदपोस निवासी सोमा मिंज के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. किंतु सौभाग्यवश किसी की जान नहीं गई। हालांकि इस हादसे में परिवार की एक छोटी बच्ची को आंशिक चोटें आई हैं, जिसका इलाज मनोहरपुर सीएचसी में चल रहा है.

बहरागोड़ा में भारी बारिश के बाद सब्जी की खेती को हुई काफी नुकसान, पुल दरक जाने से सीओ ने किया निरीक्षण
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 4:33 PM

शनिवार पूरी रात को मूसलाधार बारिश के बाद सुवर्ण रेखा नदी के तट पर सब्जी के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा, सब्जी की सभी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

तारापद षाड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल बाहरगोड़ा का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 2:03 PM

टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा में स्कूल के चैयरपर्सन डाक्टर बिन्नी षाड़ंगी के अध्यक्षता में हवन पूजन छात्रों के साथ किया गया. तत्पश्चात् स्वर्गीय तारापद षाड़ंगी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया किया. मंच का संचालन भास्कर तिवारी और देवस्मिता भोल के द्वारा किया गया.