न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया हैं. चार साल की मासूम बेटी ने अपने पिता से सिर्फ चॉकलेट के लिए पैसे मांगे थे लेकिन शराबी बाप ने इसे बदले में मौत के घाट उतार दिया. यह दिल दहला देने वाली घटना लातूर जिले के उदगीर तालुका स्थित भीमा टांडा गांव की हैं. रविवार को आरोपी बालाजी राठौड़ ने अपनी ही मासूम बेटी आरुषि की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि बच्ची ने उससे चॉकलेट के लिए पैसे मांगे थे.
पुलिस के मुताबिक, बालाजी राठौड़ शराब का आदी है और उसके घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे. उसकी पत्नी वर्षा, घरेलू कलह से तंग आकर उसे छोड़ चुकी थी और मायके में रह रही थी. घटना के दिन दोपहर में आरुषि ने अपने पिता से चॉकलेट मांगी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने बच्ची की जान ले ली. घटना के बाद आरोपी की पत्नी वर्षा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालाजी राठौड़ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैं.
पीड़ित मां ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है और कहा है कि उसे मृत्युदंड दिया जाए ताकि किसी और मासूम की जान ऐसी हैवानियत की भेंट न चढ़े. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं.