न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: शनिवार पूरी रात को मूसलाधार बारिश के बाद सुवर्ण रेखा नदी के तट पर सब्जी के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा, सब्जी की सभी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे किसान हताश और परेशान हैं.बहूलिया के किसान बुधु राम संडा, असीम संडा, सुकुमार संडा,लक्ष्मीदर संडा,एकादसी संडा,गुरु चरण संडा, अधीर संडा,निबारण संडा,भगाकुली के किसान समीर नायक, पिजूश नायक, भगीरथ देहुरी,प्रहलाद देहुरी, संतोष नायक आदि ने कहा खीरा,परबल, कुंदीरी, बैगन,कद्दू,टमाटकर का खेती किये थे. लेकिन अभी सभी खेत में दो फीट तक पानी जमा है.इसमें सभी सब्जी नस्ट हो चुकी है. आधे से अधिक फसल तैयार कर लिये. कई एकड़ में तैयार सब्जी को तोड़कर बेच दिये थे. शनिवार पूरी रात अचानक हुई बारिश से किसानों के सपने पर पानी फिर गया.इधर धान की बिछडा को भी काफी नुकसान हुआ है.
रंगूनिया से भगाकुली तक जोड़ने वाली पुल बाढ़ आने के बाद दरक चुकी है :
रंगूनिया से भगाकुली तक जोड़ने वाली पुल शनिवार रात को हुई बारिश के करण बाढ़ आ जाने से दरक चुकी है, ग्रामीणों के मुताबिक उक्त पुल 2 फुट तक निचे धाँस चुकी है. इधर ग्रामीणों के मांग पर सोमवार सीओ राजा राम मुंडा उक्त पुल पर जा कर निरीक्षण किया.साथ ही उन्होंने रघुनिया, भगाकुली, पचंडो आदि गांवों का निरीक्षण किया.जहां भी हालात गंभीर दिखे, वहां त्वरित रूप से राहत सामग्री पहुंचाई गई.प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन ने नजदीकी स्कूल भवनों को आश्रय स्थलों के रूप में परिवर्तित कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया.जिनके घर उजड़ गए, उनके लिए त्रिपाल और राशन की व्यवस्था की गई.जिनके रास्ते बह गए, उनके लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए.