न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्कः- आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं विधिसम्मत ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मंगलवार को मनोहरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ जयदीप लकड़ा के द्वारा की गई तथा संचालन मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार के द्वारा किया गया.बैठक के दौरान उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि मुहर्रम पर्व पूर्व वर्षों की भांति सौहार्द्र एवं शांति के साथ मनाया जाएगा.पुलिस-प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है .साथ ही बैठक में नशा मुक्ति,बाल विवाह तथा अफीम खेती नहीं करने,डायन बिशाही से संबंधित चर्चा भी की गाया.मौके पर एस आई राजेश यादव, गणेश कुमार, अभिमन्यु प्रसाद, एएसआई जितेन्द्र कुमार, जितेन्द्र मिश्रा, प्रवेश महतो, पंचदेव चौधरी, मुश्ताक अंसारी, मौलाना शमीम, आरिफ मोहम्मद,कैलाश गुप्ता , प्रदीप मिश्रा अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे.