बिट्टू/न्यूज11 भारत
बगोदर/डेस्क: घाघरा साइंस कॉलेज, बगोदर में शनिवार को IQAC और सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "सावन की फुहार" कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. कॉलेज परिसर सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा, जहां छात्रों ने मेहंदी, पोस्टर मेकिंग और कविता प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा मिस और मिस्टर सावन चयन, जिसमें माया कुमारी को मिस सावन और सुशांत प्रियदर्शी को मिस्टर सावन का खिताब मिला.
विजेताओं की सूची:
मेहंदी प्रतियोगिता
- प्रथम – कुलसुम निशा
- द्वितीय – नुसरत खातून
- तृतीय – गुलबसा परवीन
कविता प्रतियोगिता:
- प्रथम – खुशबू कुमारी
- द्वितीय – अंजली कुमारी
- तृतीय – गायत्री कुमारी
पोस्टर मेकिंग
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास समेत कॉलेज के कई प्राध्यापक व कर्मी मौजूद थे, जिनमें प्रो. प्रेम कुमार, डॉ. ऋषि बाला, प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, डॉ. हसन परवीन, प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, डॉ. सीमा कुमारी सहित अन्य शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही.
यह भी पढ़ें: अंजुमन इस्लामिया, अली कॉलोनी में मुख्य और युवा कमेटी का पुनर्गठन, पदधारियों को मिली नई जिम्मेदारी