अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क: अली कॉलोनी स्थित अंजुमन इस्लामिया में शनिवार, 2 अगस्त 2025 को संगठन की दिशा और कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक अली अल अराफात ने की. बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और संगठन से जुड़े सदस्य मौजूद रहे. सभी ने मिलकर संगठन को और सक्रिय बनाने एवं समाज के उत्थान के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की.
मुख्य कमेटी का पुनर्गठन
बैठक में सर्वसम्मति से मुख्य कमेटी का पुनर्गठन किया गया और पदाधिकारियों का चयन इस प्रकार हुआ:
- सदर: अताउल खान
- नाईब सदर: मो. अरशद एवं मो. जमील
- सचिव: मो. मुश्ताक
- नाईब सचिव: मो. जमील
- खजांची: मो. आजाद
- सदस्य: मो. अजीज, मो. अबु अब्बास अली, मो. अशरफ, मो. आलम, मो. शमशाद, मो. मनान, मो. शमीम, मो. अख्तर, मो. मतीन
मुख्य कमेटी को समाज की समस्याओं के समाधान और संगठन की गतिविधियों को दिशा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
युवा कमेटी का गठन
संगठन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवा कमेटी का गठन भी किया गया. इसके पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
- सदर: मो. शाहनवाज
- नाईब सदर: मो. शाहिद एवं मो. साबिर
- सचिव: मो. सबा
- नाईब सचिव: मो. आसिफ
- सदस्य: मो. रमीज, मो. जावेद, मो. सैफ, मो. तल्हा, मो. वजाद
युवा कमेटी को विशेष रूप से शैक्षिक जागरूकता, सामाजिक कार्यक्रमों और युवाओं के कौशल विकास पर कार्य करने का लक्ष्य दिया गया है.
संरक्षक का संदेश और भविष्य की रूपरेखा
संरक्षक अली अल अराफात ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को एकजुट होकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ संगठन चलाना नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में ठोस काम करना है. सभी पदाधिकारी और सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएं.”
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले महीनों में अंजुमन इस्लामिया शैक्षिक सहायता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा.
यह भी पढ़ें: 'खेलो झारखंड बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता' में एसएस प्लस टू हाई स्कूल पतरातु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया