Saturday, Jul 27 2024 | Time 10:35 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
देश-विदेश


मानसून में चेहरे का रखें खास ख्याल, जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

मानसून में चेहरे का रखें खास ख्याल, जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

न्यूज़11 भारत


रांची: वैसे तो मौसम चाहे जो भी हो हमारे स्किन और चेहरे को प्रॉपर केयर की जरूरत होती है, लेकिन मानसून में फेस को एक्स्ट्रा केयर की आवश्यकता पड़ती है. क्योंकि मानसून में सभी को अत्याधिक त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दरअसल, मानसून के आते ही पसीना, चिपचिपापन, गंदगी और बैक्टीरिया के कारण चेहरे पर मुंहासे जैसी समस्या होने लगती हैं. इसके अलावा ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर आप मानसून में चेहरे की  एक्स्ट्रा केयर करते है, तो इन समस्याओं से बचा जा सकता हैं.


तो चलिए जानते हैं, आज के इस पोस्ट में की मानसून के वक़्त चेहरा यानी फेस की केयर (Face Care in Monsoon) कैसे की जानी चाहिए, ताकि इसे जुडी समस्याओं से बचा जा सके.


सबसे पहले स्क्रब करें


मानसून में ये बाते आम हो गई हैं की एक्स्ट्रा ऑयल, पसीना और गंदगी स्किन पोर्स को बंद कर देते हैं. इससे चेहरे पर मुंहासे होने लग जाते हैं. चेहरे पर डेड स्किन सेल्स नजर आने लगती हैं. अब अगर आप इससे बचना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने चेहरे को स्क्रब करना जरूरी होता है. इससे चेहरे की गहराई से सफाई हो जाती है और स्किन फ्रेश और क्लियर नजर आता है. अगर आप सोच रहे है की इसका इस्तेमाल कब ओर कैसे करे तो आप हफ्ते में 1-2 दिन चेहरे की स्क्रबिंग कर सकते हैं, और हर तरह कि स्किन के लिए कॉफी और शुगर पेस्ट अच्छा स्क्रबर हो सकता है.


विटामिन सी का करें इस्तेमाल 


फेस केयर रूटीन में विटामिन सी सीरम को भी शामिल करना बेहद महत्वपूर्ण मान जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है की मानसून में आपको चेहरे पर सुबह और रात को सोते समय विटामिन सी सीरम जरूर लगाना चाहिए. चेहरे पर विटामिन सी लगाने से रंगत में काफी निखार आता है, साथ ही चेहरा ग्लोइंग और खूबसूरज नजर आता है. विटामिन सी फेस स्किन में गहराई तक जाता है और चेहरे को फ्रेश रखने में काफी हद तक मदत करता है.


सनस्क्रीन लगाना है बेहद महत्वपूर्ण 


सिर्फ गर्मी ही नहीं मानसून के वक़्त में भी स्किन को सनस्क्रीन की ज्यादा जरूरत होती है. यूवीए और यूवीबी किरणें त्वचा को काफी हद तक नुकसान पुहंचाती हैं, इसलिए मानसून में भी सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी हो जाता है. सनस्क्रीन का काम है स्किन में एक लेयर बनाना और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाना. इसके लिए आप बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर जरुर लगाएं.


ये भी पढ़ें... झारखंड में सखी मंडल से 32.51 लाख परिवार जुड़े, नारी शक्ति से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर अग्रसर


 मेकअप से करे मानसून में बचाव 


बारिश के मौसम में ज्यादा मेकअप अप्लाई करने से बचें क्योंकि हैवी मेकअप करके त्वचा को सांस लेने में मुश्किल होती है. इससे कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. अगर आपके लिए मेकअप जरुरी है या कभी-कभी मेकअप करते भी हैं, तो रात को सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह से रिमूव जरूर कर लें. इससे चेहरे पर जल्दी से मुहांसे नहीं निकलेंगे और चेहरा एकदम साफ रहेगा.


टोनर का इस्तेमाल जरुरी 


चेहरे में नमी बनाए रखने के लिए टोनर का अप्लाई करना बेहद जरूरी है. टोनर चेहरे की स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में बेहद मददगार है. इसलिए आपको अपने मानसून फेस केयर रूटीन में एल्कोहल फ्री टोनर का यूज जरुर करना चाहिए. टोनर चेहरे को मॉइश्चराइज रखता है व रूखा और बेजान होने से बचाने में सहायता करता है.


क्ले फेस मास्क भी है असरदार  


मानसून में चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल ना आए इसका ध्यान रखना और इससे बचना बहुत जरूरी होता है. अधिक ऑयल स्किन पर मुहांसे, व्हाइटहेड्स का कारण बन सकता है. हलाकि इसका भी उपाए है, आप फेस के एक्सट्रा ऑयल को निकालने के लिए क्ले फेस मास्क अप्लाई कर सकते हैं. क्ले फेस मास्क ऑयल को अच्छे से सोख लेता है और अधिक उत्पादन को भी रोक देता है. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे चेहरे से बैक्टीरिया और गंदगी भी रिमूव होगी.


7 सेंसिटिव एरिया को बिलकुल न भूलें


हम अकसर अपने चेहरे की देखभाल तो कर लेते हैं, लेकिन आंखों के आसपास और होंठों की देखभाल करना भूल जाते हैं. जबकि मानसून में स्किन के इन एरिया को भी अधिक केयर की जरूरत होती है. इसके लिए आंखों के आसपास आप आई क्रीम जरूर लगाएं. साथ ही होंठों की डेड स्किन को निकालने के लिए स्क्रब करना बिल्कुल न भूलें.


आपको भी मानसून में अपने चेहरे की और स्किन की एक्सट्रा केयर जरूर करनी चाहिए. मानसून में चेहरे पर हमेशा सनस्क्रीन, क्ले फेस मास्क, टोनर और मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करना चाहिए. इससे चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकलेगा और त्वचा संबंधी समस्याओं से आपका बचाव भी हो जायेगा.

अधिक खबरें
नागपंचमी के दिन इस जगह लगता है सांपों का अद्भुत मेला, बच्चे भी गले में नाग लपेट कर घूमते हैं
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 5:35 PM

बिहार में एक ऐसी जगह है जहां नागपंचमी के दिन सांपों का अद्भुत मेला लगता है. समस्तीपुर जिले के सिंघिया में नागपंचमी के दिन सैकड़ों की संख्या में भक्त नदी में डुबकी लगाकर सांपों को बाहर निकालते हैं. इस मेले को देखने के लिए देश- विदेश से भी काफी संख्या में लोग आते हैं. नागपंचमी के दिन लगने वाले इस मेले का काफी लंबा और पुराना इतिहास रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मेला लगभग तीन सौ वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. नागपंचमी के दिन प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालू इस मेले को देखने आते हैं.

Cancer Medicines : जो तीन दवाएं कैंसर की सस्ती होंगी क्या वह सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है ?
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 3:46 PM

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर के 3 दवाओं पर से कस्टम ड्यूटी में छुट की घोषणा की थी. World Health Organization की रिपोर्ट देखें तो दुनिया में हर छठी मौत कैंसर की वजह से होती है. ऐसे हालतों में इस तरह की घोषणा कैंसर पीड़ितों के लिए राहत की खबर है. वहीं सूत्रों की माने तो डॉक्टर्स का कहना है कि यह ज्यादा जरुरी है कि इस तरह की दवाइयां सरकारी अस्पताल में मुहैया कराई जाए. इससे फिर एक बड़ा डाटाबेस तैयार हो, जिसके आधार पर कैंसर की दवाइयां भारत में ही बनाई जा सके.

BJP नेता और पूर्व MP प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 2:11 PM

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा ने 67 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. जिससे राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. आज, शुक्रवार (26 जुलाई) की सुबह दिल्ली में भाजपा नेता प्रभात झा निधन हो गया

Kargil vijay diwas 2024: 25वें कारगिल विजय दिवस पर PM मोदी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 1:31 PM

कारगिल दिवस, इसे कारगिल विजय दिवस के नाम से भी जाना जाता है, कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में हर साल 26 जुलाई यानी आज के दिन मनाया जाता है.

Investment in Jharkhand : 10 कंपनियां करेंगी झारखंड में 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को मिलेगा रोजगार
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 11:15 AM

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड में उद्योगों की स्थापना के लिए हजारों करोड़ो की निवेश का करार करने जा रही है. एसएम पावर, गजानन फेरो, आधुनिक पावर, नर्सिंग इस्पात और केजी सेल्स समेत कई बड़ी कंपनियों ने निवेश के इरादे जताए हैं.