Saturday, Sep 21 2024 | Time 07:33 Hrs(IST)
 logo img
  • कश्मीर के बडगाम में BSF जवानों की बस गिरी खाई में, 4 की मौत, 28 घायल
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • 2 लाख रूपए देकर फर्जी आईपीएस बनने चला था युवक, ऐसे हुआ गिरफ्तार, मामा से लिया था कर्ज
  • Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित
देश-विदेश


मानसून में चेहरे का रखें खास ख्याल, जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

मानसून में चेहरे का रखें खास ख्याल, जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

न्यूज़11 भारत


रांची: वैसे तो मौसम चाहे जो भी हो हमारे स्किन और चेहरे को प्रॉपर केयर की जरूरत होती है, लेकिन मानसून में फेस को एक्स्ट्रा केयर की आवश्यकता पड़ती है. क्योंकि मानसून में सभी को अत्याधिक त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दरअसल, मानसून के आते ही पसीना, चिपचिपापन, गंदगी और बैक्टीरिया के कारण चेहरे पर मुंहासे जैसी समस्या होने लगती हैं. इसके अलावा ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर आप मानसून में चेहरे की  एक्स्ट्रा केयर करते है, तो इन समस्याओं से बचा जा सकता हैं.


तो चलिए जानते हैं, आज के इस पोस्ट में की मानसून के वक़्त चेहरा यानी फेस की केयर (Face Care in Monsoon) कैसे की जानी चाहिए, ताकि इसे जुडी समस्याओं से बचा जा सके.


सबसे पहले स्क्रब करें


मानसून में ये बाते आम हो गई हैं की एक्स्ट्रा ऑयल, पसीना और गंदगी स्किन पोर्स को बंद कर देते हैं. इससे चेहरे पर मुंहासे होने लग जाते हैं. चेहरे पर डेड स्किन सेल्स नजर आने लगती हैं. अब अगर आप इससे बचना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने चेहरे को स्क्रब करना जरूरी होता है. इससे चेहरे की गहराई से सफाई हो जाती है और स्किन फ्रेश और क्लियर नजर आता है. अगर आप सोच रहे है की इसका इस्तेमाल कब ओर कैसे करे तो आप हफ्ते में 1-2 दिन चेहरे की स्क्रबिंग कर सकते हैं, और हर तरह कि स्किन के लिए कॉफी और शुगर पेस्ट अच्छा स्क्रबर हो सकता है.


विटामिन सी का करें इस्तेमाल 


फेस केयर रूटीन में विटामिन सी सीरम को भी शामिल करना बेहद महत्वपूर्ण मान जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है की मानसून में आपको चेहरे पर सुबह और रात को सोते समय विटामिन सी सीरम जरूर लगाना चाहिए. चेहरे पर विटामिन सी लगाने से रंगत में काफी निखार आता है, साथ ही चेहरा ग्लोइंग और खूबसूरज नजर आता है. विटामिन सी फेस स्किन में गहराई तक जाता है और चेहरे को फ्रेश रखने में काफी हद तक मदत करता है.


सनस्क्रीन लगाना है बेहद महत्वपूर्ण 


सिर्फ गर्मी ही नहीं मानसून के वक़्त में भी स्किन को सनस्क्रीन की ज्यादा जरूरत होती है. यूवीए और यूवीबी किरणें त्वचा को काफी हद तक नुकसान पुहंचाती हैं, इसलिए मानसून में भी सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी हो जाता है. सनस्क्रीन का काम है स्किन में एक लेयर बनाना और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाना. इसके लिए आप बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर जरुर लगाएं.


ये भी पढ़ें... झारखंड में सखी मंडल से 32.51 लाख परिवार जुड़े, नारी शक्ति से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर अग्रसर


 मेकअप से करे मानसून में बचाव 


बारिश के मौसम में ज्यादा मेकअप अप्लाई करने से बचें क्योंकि हैवी मेकअप करके त्वचा को सांस लेने में मुश्किल होती है. इससे कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. अगर आपके लिए मेकअप जरुरी है या कभी-कभी मेकअप करते भी हैं, तो रात को सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह से रिमूव जरूर कर लें. इससे चेहरे पर जल्दी से मुहांसे नहीं निकलेंगे और चेहरा एकदम साफ रहेगा.


टोनर का इस्तेमाल जरुरी 


चेहरे में नमी बनाए रखने के लिए टोनर का अप्लाई करना बेहद जरूरी है. टोनर चेहरे की स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में बेहद मददगार है. इसलिए आपको अपने मानसून फेस केयर रूटीन में एल्कोहल फ्री टोनर का यूज जरुर करना चाहिए. टोनर चेहरे को मॉइश्चराइज रखता है व रूखा और बेजान होने से बचाने में सहायता करता है.


क्ले फेस मास्क भी है असरदार  


मानसून में चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल ना आए इसका ध्यान रखना और इससे बचना बहुत जरूरी होता है. अधिक ऑयल स्किन पर मुहांसे, व्हाइटहेड्स का कारण बन सकता है. हलाकि इसका भी उपाए है, आप फेस के एक्सट्रा ऑयल को निकालने के लिए क्ले फेस मास्क अप्लाई कर सकते हैं. क्ले फेस मास्क ऑयल को अच्छे से सोख लेता है और अधिक उत्पादन को भी रोक देता है. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे चेहरे से बैक्टीरिया और गंदगी भी रिमूव होगी.


7 सेंसिटिव एरिया को बिलकुल न भूलें


हम अकसर अपने चेहरे की देखभाल तो कर लेते हैं, लेकिन आंखों के आसपास और होंठों की देखभाल करना भूल जाते हैं. जबकि मानसून में स्किन के इन एरिया को भी अधिक केयर की जरूरत होती है. इसके लिए आंखों के आसपास आप आई क्रीम जरूर लगाएं. साथ ही होंठों की डेड स्किन को निकालने के लिए स्क्रब करना बिल्कुल न भूलें.


आपको भी मानसून में अपने चेहरे की और स्किन की एक्सट्रा केयर जरूर करनी चाहिए. मानसून में चेहरे पर हमेशा सनस्क्रीन, क्ले फेस मास्क, टोनर और मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करना चाहिए. इससे चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकलेगा और त्वचा संबंधी समस्याओं से आपका बचाव भी हो जायेगा.

अधिक खबरें
2 लाख रूपए देकर फर्जी आईपीएस बनने चला था युवक, ऐसे हुआ गिरफ्तार, मामा से लिया था कर्ज
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 7:01 AM

फर्जी कागज, सर्टिफिकेट के बारे में तो आप सबने सुना होगा पर क्या आपने कभी फर्जी आईपीएस के बारे में सुना हैं? ऐसा ही एक बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक मिथलेश कुमार, 2 लाख रुपये देकर 'फर्जी आईपीएस' बन गया था.

Mata Vaishno Devi Tour: 17 अक्टूबर से शुरू होगी वैष्णों देवी की यात्रा, IRCTC के इस पैकेज से दोगुना हो जाएगा मज़ा
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 7:39 AM

हिन्दू मान्यताओं में माता वैष्णो देवी के दर्शन का काफी धार्मिक महत्व है. अगर आप भी अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप माता वैष्णो देवी के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश की भी यात्रा कर सकते हैं.

झारखंड-पश्चिम बंगाल का बॉर्डर खुला, CM ममता बनर्जी ने बॉर्डर सील करने का दिया था आदेश
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 7:52 AM

24 घंटे से अधिक समय के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने डीबुडीह चेकपोस्ट पर लगे सील को खोल दिया गया है. आज तकरीबन 6 बजकर 30 मिनट पर सील खोल दिया गया. झारखंड से बंगाल में मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश शुरू हो गया. इस कदम से वाहन चालकों ने राहत की सांस. सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों डैम से लगातार पानी खोलने के बाद बंगाल सरकार ने बॉर्डर सील करने का आदेश दिया था.

तिरुपति बालाजी में चढ़ाए गए सैकड़ों टन बाल का क्या करते हैं वहां के लोग, आइए जानते हैं..
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 7:09 PM

इस समय तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में मिलावट का मामला काफी चर्चित है रिपोर्ट से पता चला है कि यहां प्रसाद के रुप में मिलने वाली लड्डू में घी के जगह सुवर के चर्बी का प्रयोग किया जाता है.

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश पस्त, स्टंप्स तक भारत को 308 रनों की बढ़त
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 5:55 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे. स्टंप्स तक बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रन पर आउट हो गई है. इस तरह भारत को अब 227 रन की बढ़त दिला दी. भारत के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए सावराधिक चार विकेट लिए. भारत को जल्दी आउट करने के बाद बांग्लादेश को अपनी पारी में शुरुआती झटके लगे. बुमराह ने एंगल बदलने का फ़ैसला किया, वे राउंड द विकेट से आए और शादमान इस्लाम को एक गेंद पर कंधे से कंधा मिलाते हुए देखा, जो अंदर की ओर आई और वे 2 रन पर बोल्ड हो गए.