सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड अंतर्गत कटिया पीटीपीएस में स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति के तत्वाधान में 123वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदकिशोर महतो तथा संचालन गणेश कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के स्टैचू पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित एवं पूजा अर्चना किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने एक ओर देशवासियों को आध्यात्मिक उन्नति की ओर प्रेरित किया, तो दूसरी ओर युवाओं में नैतिक बल और आत्मविश्वास को जागृत किया. भारतीय ज्ञान-परंपरा को विश्वपटल पर पुनः प्रतिष्ठा दिलाने वाले विवेकानंद जी ने युवाओं से उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, का आह्वान किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया किशोर महतो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष वारिस खान, अमित कुमार सिंह, प्रियानाथ मुखर्जी, पंचायत समिति अनीता जैन, तेरुष देवी, किरण देवी, निर्मल जैन, रणधीर कपूर, सुबोध कुमार ठाकुर, राजीव पाठक, बालकिशन महतो, सुधीर कुमार, शुकर महतो, किशोर राम ,सुरेश महतो कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभागीय कर्मियों संग की समीक्षा बैठक