देश-विदेशPosted at: मई 19, 2024 बनने जा रही है पीएम मोदी की अगली बायोपिक, बाहुबली के कटप्पा निभाएंगे रॉल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पिछले कई सालों से प्रधानमंत्री मोदी के बायोपिक की चर्चा हो रही है. पहले भी कई फिल्में बनी है जिसमें एक्टर्स पीएम के किरदार में नजर आ चुके हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि बाहुबली के कटप्पा एक्टर सत्यराज पीएम मोदी के उपर बनने वाली अगली फिल्म में उनके किरदार निभाने वाले हैं. फिलहाल इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो पाई है. इससे पहले विवेक ऑबरॉय मोदी के किरदार के रुप में स्क्रीन पर नजर आ चुके हैं. एक्टर सत्यराज को बाहुबली के कटप्पा के रॉल से प्रसिद्धि मिली. चेन्नई एक्सप्रेस में भी ये दीपिका पादुकोण के पिता के रुप में किरदार निभा चुके हैं. पीएम मोदी के इस अगली बायोपिक में ऑडियंस का रियेक्शन देखना मजेदार होगा. बता दें आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों में भी मोदी के एक छोटे से किरदार को काफी सराहना मिली थी. अब देखना ये है कि आने वाले नए बायोपिक में सत्यराज मोदी की भुमिका को किस तरीके से निभाते हैं.