न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले दर्शन के लिए जुटे श्रद्धालुओं पर अचानक टेंट गिर गया, जिससे अयोध्या से आए एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब 7 बजे उस वक्त हुई, जब बारिश से बचने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु टेंट के नीचे जमा थे. तभी टेंट का एक हिस्सा भारी पानी भरने की वजह से गिर गया और लोहे का एंगल अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल के सिर पर जा गिरा. टेंट की मार इतनी गंभीर थी कि श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई.
उनके दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे परिवार के छह सदस्यों के साथ बुधवार रात ही अयोध्या से बागेश्वर धाम पहुंचे थे. गुरुवार सुबह दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन यह यात्रा एक त्रासदी में बदल गई. हादसे में राजेश खुद और उनके परिवार की तीन महिलाएं सौम्या, पारुल और उन्नति घायल हो गई. सभी को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश लगातार हो रही थी और पानी टेंट के ऊपर जमा हो गया था. एकाएक टेंट गिर पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई और लगभग 20 लोग टेंट के नीचे दब गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी हैं. पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की तैयारियां जोरों पर थी.