न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर आज अपने साहसिक फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले जिनकी पहचान आर्यन के तौर पर थी, वे अब अनाया बन चुकी हैं. अनाया एक ट्रांसजेंडर महिला है और इंग्लैंड से लौटने के बाद उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की सच्चाई सबके सामने रखी.
2 जुलाई को दो अहम सर्जरी, वीडियो में छलका दर्द
2 जुलाई 2025 को अनाया ने दो महत्वपूर्ण सर्जरी कराई थी, जिसमें ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव शामिल हैं. ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन के जरिए उन्होंने अपने शरीर को स्त्री रूप में ढालने की दिशा में अगला कदम उठाया. ट्रेकियल शेव सर्जरी गले की उभरी हुई हड्डी को छोटा करने के लिए की जाती है, जिससे चेहरा और गला अधिक स्त्रैण दिखते हैं. इस सर्जरी से पहले उन्होंने एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी आंखों से आंसू छलकते दिखे और उन्होंने अपने अब तक के सफर को बेहद इमोशनल अंदाज में साझा किया.
जेंडर ट्रांजिशन में कितना खर्च हुआ?
अनाया के इस ट्रांसजेंडर सफर में कुल खर्च कितना हुआ, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रक्रिया में लगभग 1 करोड़ रुपये तक का खर्च आ सकता हैं.
ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन सर्जरी में: लगभग ₹3.5 लाख
ट्रेकियल शेव सर्जरी में: ₹2.5 लाख से ₹6.5 लाख तक
अनाया की ये कहानी सिर्फ एक जेंडर चेंज नहीं, बल्कि समाज की सोच को चुनौती देने और अपनी पहचान के लिए लड़ी गई जंग की मिसाल भी हैं.