न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग DC रहते हुए सेवायत भूमि घोटाला करने के आरोपी निलंबित IAS विनय चौबे ने हजारीबाग ACB कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई हैं. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत मांगी हैं.
जिस मामले में विनय चौबे ने हजारीबाग ACB कोर्ट से बेल की गुहार लगाई है, उस मामले में इसी महीने प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. इस संबंध में ACB ने कांड संख्या 9/2025 दर्ज की गई हैं. इस मामले में विनय चौबे को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया हैं.
इससे पूर्व में विनय चौबे झारखंड शराब घोटाला मामले में भी आरोपी बनाए गए थे. हालांकि तय समय सीमा के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं होने के कारण उन्हें लाभ मिला और उन्हें शराब घोटाला केस से बेल मिल गई थी. उनकी बेल को लेकर अब हजारीबाग ACB कोर्ट क्या आदेश देता है, यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा.