न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज राज भवन के दरबार हॉल में न्यायमूर्ति नवनीत कुमार, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, झारखण्ड उच्च न्यायालय, रांची को झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग, रांची के अध्यक्ष के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग, रांची के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति संबंधी अधिसूचना का वाचन किया. तत्पश्चात राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ० नितिन कुलकर्णी ने उन्हें शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रित किया. राज्यपाल महोदय ने नवनियुक्त अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, झारखण्ड विधानसभा की सदस्य कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग वंदना दादेल समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं पुलिस सेवा के पदाधिकारीगण, गणमान्य अतिथिगण तथा नवनियुक्त अध्यक्ष के परिजन उपस्थित थे.
जानकारी के अनुसार, जस्टिस नवनीत कुमार आयोग के अध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की अधिकतम आयु तक, जो पहले पूरी होती है, कार्य करेंगे. इस नियुक्ति के संबंध में राज्यपाल के आदेश के अनुसार, सरकार के संयुक्त सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी के हस्ताक्षर से अधिसूचना ऊर्जा विभाग द्वारा जारी की गई हैं.