प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में बीते देर शाम को श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.मुख्यालय के ब्लॉक चौक स्थित सूरज केशरी मकान के पास,स्कूल स्कूल रोड में भगवती केशरी के मकान के पास,बाजार टांड़ में कृष्णा केशरी के मकान के पास,ब्राह्मण मुहल्ला स्थित हनुमान मंदिर में और बस्ती बाजार रोड में शिव शक्ति क्लब द्वारा प्रतिमा स्थापित कर प्रथमपूज्य भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी.इसके अलावे कई लोगो ने अपने घरों में गणेश जी का प्रतिमा स्थापित कर गणोशोत्सव मनाया.गणेश उत्सव को लेकर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
लोगों ने भगवान गणेश की अराधना कर सुख समृद्धि की मनोकामना मांगी.पूजा समिति के लोगो ने पूजा पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया.और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.जिसमें सभी पूजा पंडालों के लोगो ने अहम भूमिका निभायी.इधर बस्ती स्थित शिव शक्ति क्लब गणेश पूजा पंडाल का विधिवत फीता काटकर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,विहिप बजरंग दल अध्यक्ष सुदामा केशरी,श्रीकांत केशरी,संजय गुप्ता,आचार्य सुदर्शन मिश्रा,विकास केशरी सहित अन्य ने सामूहिक रूप से उदघाटन किया.
इस मौके पर थाना प्रभारी ने गणेश जी का प्रतिमा का पट खोलते हुए कहा कि गणेश जी की पूजा सबसे पहले की जाती है,इसने सुख समृद्धि की कामना सबसे पहले किया जाता है.उन्होंने कहा आप सभी शांतिपूर्ण माहौल में पूजा करें,पुलिस आपके साथ है.
इस मौके पर राधा साव,संजय केशरी,बबीता देवी,सरोज केशरी,मुकेश सिंह,गोल्डी केशरी,राजा केशरी,अमन ठाकुर,निशांत केशरी,संतोष केशरी,ओम प्रकाश केशरी समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं और पूजा कमिटी के लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: सूर्या हांसदा की मौत का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, आजसू पार्टी के आवेदन पर दर्ज किया मामला