न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को शनिवार के दिन लगेगा. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण दोपहर 2:20 बजे से शुरू होगा और शाम 6:16 बजे तक चलेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटे 53 मिनट रहेगी. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, फिर भी इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा. सूर्य ग्रहण को लेकर तमाम मान्यताएं और भ्रांतियां प्रचलित है लेकिन ज्योतिषियों का कहना है कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं हैं. फिर भी कुछ राशियों के लिए यह ग्रहण नुकसानदायक साबित हो सकती हैं. तो आइए जानते है कि कौन-सी राशियों को इस ग्रहण से सावधान रहना चाहिए और किस तरह के उपाय अपनाए जा सकते हैं.
मेष राशि
सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए थोड़ा सावधान रहने का समय हैं. इस दौरान खर्चों पर काबू पाना जरूरी है, खासकर फिजूल खर्ची से बचना चाहिए. भविष्य के लिए पैसे बचाने पर ध्यान दें क्योंकि आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. कोई भी छोटी बीमारी भी बढ़ सकती हैं. लेन-देन में भी सतर्क रहे कोई भी बड़ा सौदा करने से पहले सोच-विचार करें.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण करियर में चुनौतियों का सामना करा सकते हैं. नौकरी या कामकाजी जीवन में लापरवाही से बचें. किसी भी बात को हल्के में न ले क्योंकि एक छोटी-सी गलती बड़ा नुकसान कर सकती हैं. अपने बॉस और सहकर्मियों के साथ रिश्तों में तनाव से बचें. उच्च स्वर में बातचीत न करें और अपने काम के प्रति ईमानदार और निष्ठावान रहें. साथ ही अपने रिश्तों में मधुरता बनाए रखने की कोशिश करें.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण मानसिक तनाव और परेशानियों का कारण बन सकता हैं. आपके मन में कई तरह की चिंताएं उत्पन्न हो सकती है, जिससे आपकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो सकती हैं. अपने काम में फोकस रखें और किसी भी तरह की टेंशन से बचें. रिश्तों में भी विवाद से बचने की कोशिश करें और उलझने की बजाय सुलझाने की ओर ध्यान केंद्रित करें.