न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कोलकाता रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकार लगाया है. साथ ही देश के सभी डॉक्टरों को काम पर लौटने को लेकर अपील की है. एससी ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा राष्ट्र हित का मुद्दा है, फिलहाल मौजूदा सुरक्षा मानक प्रयाप्त नहीं है. प्रिंसिपल को दूसरे कॉलेज में क्यों भेजा गया, उपद्रवी को अस्पताल में घुसने दिया, माता-पिता को देर से शव सोपा गया, , उपद्रवी को अस्पताल में घुसने दिया, ऐसे तमाम सवाल घटना के बाद उठ रहे हैं. एससी ने कहा है कि डॉक्टर हमारे ऊपर भरोसा करें ,प्रदर्शनकारियों पर शक्ति का प्रयोग ना करें, सरकार हिंसा क्यों नहीं रोक पाई, यह घटना कुर्ता से अंतरात्मा को झकझोर दिया है , पीड़िता की तस्वीर प्रसारित की गई प्रसारित की गई.