न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार जी ने आज रांची के कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल का निरीक्षण किया. यह स्थल झारखंड के लोगों की आस्था, आत्मसम्मान और ऐतिहासिक चेतना का प्रतीक है.
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्थल की वर्तमान स्थिति, रख-रखाव, साफ-सफाई और संभावित विस्तार की संभावनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधि स्थल के आसपास की उपयुक्त भूमि के अधिग्रहण पर विचार कर प्रस्ताव तैयार करें, ताकि भविष्य में इस ऐतिहासिक स्थल का विस्तार किया जा सके.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने यह भी कहा कि परिसर में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा और एक सुंदर पार्क और आगंतुकों के बैठने की समुचित सुविधा विकसित की जाएगी. इसके साथ ही, भगवान बिरसा मुंडा जी के गौरवशाली इतिहास एवं योगदान से लोगों को अवगत कराने हेतु जानकारी प्रदर्शित करने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि, यह स्थल केवल एक समाधि नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत है. इसे एक सुंदर और प्रेरणादायक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में जल्द काम शुरू होगा.