Sunday, Aug 3 2025 | Time 03:20 Hrs(IST)
झारखंड


बिल लंबित होने पर अस्पताल अपने पास नहीं रख सकती मृत व्यक्तियों के शव, संयुक्त सचिव ने राज्य के सभी DC व सिविल सर्जन को लिखा पत्र

बिल लंबित होने पर अस्पताल अपने पास नहीं रख सकती मृत व्यक्तियों के शव, संयुक्त सचिव ने राज्य के सभी DC व सिविल सर्जन को लिखा पत्र

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः कुछ अस्पतालों / स्वास्थ्य सुविधाओं द्वारा उपचार के पश्चात मृत व्यक्तियों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने से केवल इस आधार पर मना किया जा रहा है कि उनके बिल लंबित हैं. अस्पतालों / स्वास्थ्य सुविधाओं का उक्त कृत्य शोकग्रस्त परिजनों के लिए अनावश्यक मानसिक पीड़ा का कारण बनती है एवं नैतिक तथा मानवीय सिद्धान्तों की अवहेलना करते है. इसको लेकर सरकार के संयुक्त सचिव विद्यानन्द शर्मा पंकज ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है. 

 

पत्र के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मरीजों के शिकायतों को सुलझाने एवं चिकित्सा सेवा को बेहतर करने हेतु "The Clinical Establishments (Registration and Regulation) Act, 2010" के अंतर्गत "Patients' Rights and Responsibilities Charter" प्रतिपादित किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उक्त चार्टर को सभी चिकित्सा संस्थानों में प्रदर्शित करने हेतु अनुरोध भी किया गया है. उक्त चार्टर के अनुसार-" Release of dead body of a patient connot be denied for any reason by the hospitals". इस संबंध में विभागीय बैठकों में भी निदेश दिये गये है.

 

इसके आलोक में सभी जिलों के डीसी को निदेशित किया जाता है कि आपके अधीनस्थ सभी अस्पतालों / चिकित्सा संस्थानों को उक्त एक्ट/चार्टर के अनुरूप नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित करना सुनिश्चित किया जाय. साथ ही अपने स्तर से उक्त एक्ट/चार्टर का अनुपालन करवाना सुनिश्चित किया जाय. 

 


 


 

 

अधिक खबरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना हालचाल
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 AM

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने की उम्मीद जताई.

बगोदर के युवाओं ने मसल मेनिया मुंबई में बजाया जीत का डंका, तीन प्रतिभागियों ने हासिल किए पदक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 PM

छोटे शहर से बड़ी सफलता की मिसाल बने एमएम फिटनेस जिम के तीन होनहार प्रतिभागियों ने मुम्बई मसल मेनिया रीजनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बगोदर का नाम रोशन किया. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26-27 जुलाई को मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी.

बाइक चोरी के मामले में पतरातु में पुलिस ने दो लोगों के किया गिरफ्तार
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:19 PM

पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रोहल अंसारी जावेद अंसारी पिता करीम अंसारी ग्राम महुआटोला भदानीनगर ओपी निवासी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि बीते रात भुरकुंडा से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियुक्त को

तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में चहारदीवारी के उत्पन्न विवाद को लेकर बैठक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:48 AM

तेनुघाट अधिवक्ता संघ बेरमो मुख्यालय तेनुघाट के सभी अधिवक्ता गण पिछले 29 जुलाई से जिला एवं सत्र न्यायधीश के निर्देश पर पुराने व्यवहार न्यायलय परिसर में जबरन की जा रही चाहर दीवारी से उत्पन्न विवाद को लेकर सभी प्रकार के न्यायायिक कार्यों से अपने को अलग कर लिया था जो आज तक निरंतर जारी रहा.

भरनो के प्लस टू हाई स्कूल सभागार में शिक्षक-अभिभावक बैठक का किया गया आयोजन
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:57 PM

प्लस टू हाई स्कूल भरनो के सभागार में शनिवार को प्रशासन,जनप्रतिनिधि,अभिभावक और शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई.बैठक में विद्यालय की एचएम वरदानी टोप्पो ने सभी का पुष्प देकर स्वागत करते हुए,इस विद्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत कराया,उन्होंने बताया के ये भरनो प्रखंड का सबसे बड़ा विद्यालय है