न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पिछले चार दिनों से भारत पाकिस्तान में तनाव के हालात के बीच भी कई सिरफिरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर रहे तो कोई देश विरोधी शब्द लिख रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश देने के बावजूद भी कुछ सिरफिरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ कर रहे हैं.
ऐसा मामला झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के एक युवक ने ऑपरेशन सिंदूर का एक वीडियो डाला था, इस वीडियो को लेकर भुरकुंडा के रहने वाला साहिल अली नामक एक युवक ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सोशल मीडिया में लिखा कि "पाकिस्तान को पापा बोलो बेटा" यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विहिप के लोगो ने इस पर खासा आपत्ति जताई और देश विरोधी शब्द लिखने वाले साहिल के खिलाफ भुरकुंडा ओपी में लिखित शिकायत कर उसे गिरफ्तार करने की मांग किया.
पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और उस साहिल अली नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले में भुरकुंडा ओपी इंचार्ज निर्भय गुप्ता ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी हो गई और उसे जेल भेजा जा रहा है.
वहीं, रामगढ़ के विहिप दुर्गा वाहिनी जिला अध्यक्ष अनामिका श्रीवास्तव का कहना है कि मेरा एक पहला प्रश्न है आप हिंदुस्तान में रहते हैं आपके मुंह से पाकिस्तान का नाम कैसे निकलता है. आखिर यह मानसिकता कहां से आ रहा है. उन लोगों को कौन सिखाता है. इसका भी जांच होना चाहिए आज हम लोगों ने थाना में आवेदन दिया है.