झारखंडPosted at: मई 10, 2025 चाकू से मारकर हत्या करने के मामले में सुनवाई पूरी, 21 मई को कोर्ट सुनाएगा अपना फैसला
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः चाकू से मारकर हत्या करने के मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. 21 मई को अपर न्याययुक्त योगेश कुमार की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. मामले में कुर्बान उर्फ टेनिया आरोपी है. हत्या का मामला 21 जनवरी 2020 का है. मृतक के बड़े भाई ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी के अनुसार हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नेजामनगर नगर निवासी कुर्बान उर्फ टेनिया ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर सुभान को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सुभान के किरायेदार बीच बचाव करने पहुंचे तो उनपर भी जानलेवा हमला किया गया. घायल अवस्था में सुभान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.