Wednesday, Jul 2 2025 | Time 04:00 Hrs(IST)
देश-विदेश


सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के प्रस्तावना से 'Secular' और 'Socialist' शब्द हटाने की याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के प्रस्तावना से 'Secular' और 'Socialist' शब्द हटाने की याचिका खारिज की

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय संविधान की प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हमें लगभग 44 वर्षों के बाद इस संवैधानिक संशोधन को चुनौती देने का कोई वैध कारण या औचित्य करण नहीं मिला है.

 

परिस्थितियां इस कोर्ट के विवेक का प्रयोग करके विस्तृत जांच करने की अनुमति नहीं देती

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि परिस्थितियां इस कोर्ट के विवेक का प्रयोग करके विस्तृत जांच करने की अनुमति नहीं देती हैं, क्योंकि संवैधानिक स्थिति स्पष्ट बनी हुई है, जो विस्तृत अकादमिक घोषणा की आवश्यकता को नकारती रही है. यह स्पष्ट स्थिति होने के कारण, हमें वर्तमान रिट याचिकाओं में नोटिस जारी करने का कोई औचित्य या आवश्यकता नहीं दिखती है, और तदनुसार उन्हें खारिज किया जाता है."

 

"धर्मनिरपेक्ष" और "समाजवादी" शब्दों को पश्चिमी दृष्टिकोण नहीं 

बता दें कि ये याचिकाएं बीजेपी नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता नेता सुब्रमण्यम स्वामी और वकील बलराम सिंह, करुणेश कुमार शुक्ला और अश्विनी उपाध्याय ने दायर की थीं. अदालत ने पहले कहा था कि धर्मनिरपेक्षता हमेशा संविधान के मूल ढांचे का एक अभिन्न अंग रही है और इस बात पर जोर दिया कि प्रस्तावना में "धर्मनिरपेक्ष" और "समाजवादी" शब्दों को पश्चिमी दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए. 

 

सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल की थी याचिका 

कोर्ट में याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने तर्क दिया कि 1976 में इन शब्दों को शामिल करना 1949 की मूल प्रस्तावना के साथ विरोधाभासी था. स्वामी ने दावा किया कि कि 42वें संविधान संशोधन के माध्यम से आपातकाल के दौरान इन शब्दों को शामिल करना केशवानंद भारती मामले (1973) में स्थापित मूल संरचना सिद्धांत का उल्लंघन है, जो संसद को संविधान की आवश्यक विशेषताओं को बदलने से रोकता है. स्वामी ने आगे तर्क दिया कि संविधान के निर्माताओं ने जानबूझकर इन शब्दों को बाहर रखा था. हालांकि, दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने की याचिका खारिज कर दी. 

 


 

 
अधिक खबरें
मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल: मंत्री संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन में 1000 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप, PMO ने मांगी रिपोर्ट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:39 PM

मध्यप्रदेश की सियासत उस वक्त हिल गई जब राज्य की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) मंत्री और आदिवासी नेता संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन के तहत 1000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगे. ये आरोप पूर्व विधायक किशोर समरीते ने लगाए हैं, जिनकी शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.

तीन साल से अकेलेपन में जूझ रहा था पूर्व कंप्यूटर प्रोग्रामर, खुद को फ्लैट में रखा बंद; जानिए क्यों खुदकों कर लिया दुनिया से दूर
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 3:45 PM

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने यह सवाल उठाया है कि आधुनिक समाज में अकेलापन और डिप्रेशन किस हद तक इंसान की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. मुंबई के नवी मुंबई क्षेत्र में स्थित घरकूल सीएचएस, सेक्टर 24 के एक फ्लैट में रहने वाले अनूप कुमार नायर नामक शख्स ने बीते तीन वर्षों से खुद को दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग कर लिया था. कभी एक कुशल कंप्यूटर प्रोग्रामर रहे नायर अब गुमनामी और गंदगी के बीच अपनी जिंदगी बिता रहे थे.

आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, पटना से लेकर रांची तक सभी को राहत..जानें नया रेट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:17 AM

जुलाई महीने की शुरुआत गैस उपभक्ताओं के लिए राहत लेकर आई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई, 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी हैं. हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.

अंतरिक्ष में काम पर लगे शुभांशु शुक्ला, शैवाल को भविष्य का भोजन बनाने पर किया शोध
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 10:29 PM

एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे भारतीय वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में अपने शोध कार्य में लग गये. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच कर पहले अंतरिक्ष यात्री बने शुभांशु अपने 3 अन्य साथियों के साथ की वैज्ञानिक प्रयोग करने वाले हैं जिनका भविष्य में धरती और मनुष्य के लिए उपयोग हो सकता है. शुभांशु ने माइक्रोग्रैविटी

सिंधु जल संधि खत्म करने से भारत को क्या होगा फायदा, बतायेंगे मोदी के मंत्री
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:39 PM

पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद भले ही सीमा पार हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सीमा के इस पर यह तैयारी हो चुकी है कि पानी का अधिक से अधिक और बेहतर उपयोग कैसे किया जा सकता है. केन्द्र की मोदी सरकार अब इससे भी एक कदम आगे जाकर सोच रही है. केन्द्र सरकार ने यह फैसला किया है कि अपने देश की जनता हो