Tuesday, Aug 5 2025 | Time 07:40 Hrs(IST)
  • आज रामगढ़ में होगा शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार, झारखंड विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर
  • अब तिरुमला में नहीं लगेगी लंबी कतार, AI की मदद से सिर्फ 2 घंटे में होंगे दर्शन
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में येलो अलर्ट जारी 7 अगस्त तक ऐसे ही बने रहेंगे हालात
देश-विदेश


शराब घोटाला मामले में के कविता को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अदालत ने दिया तत्काल रिहा करने का निर्देश

शराब घोटाला मामले में के कविता को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अदालत ने दिया तत्काल रिहा करने का निर्देश

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आबकारी नीति अनियमितताओं के मामले में बीआरएस नेता के कविता को जमानत दे दी. इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है. न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने कविता को तत्काल रिहा करने का निर्देश दिया. शीर्ष अदालत ने कविता के खिलाफ कई शर्तें भी लगाईं, जिसमें सबूतों से छेड़छाड़ न करना और मामले में गवाहों को प्रभावित न करना शामिल है. शीर्ष अदालत ने उन्हें सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में 10-10 लाख रुपये का जमानत बांड भरने का निर्देश दिया. साथ ही शीर्ष अदालत ने उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि कविता पांच महीने से सलाखों के पीछे है और मुकदमे को पूरा होने में लंबा समय लगेगा, क्योंकि 493 गवाह और कई दस्तावेज हैं. 

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सह-आरोपियों के बयानों पर भरोसा किया जा रहा है, जिन्हें क्षमादान दिया गया है और सरकारी गवाह बनाया गया है. मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी किसी को भी चुन-चुनकर नहीं ले सकती. के कविता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने इस आधार पर उनकी जमानत की मांग की कि सह-आरोपी मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है. कविता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रोहतगी ने आगे कहा कि वह एक महिला और मौजूदा एमएलसी हैं और इसलिए उनके भागने की कोई संभावना नहीं है. न्यायमूर्ति बीआर गवई ने हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की कि विधायक या एमएलसी होने के नाते व्यक्ति सही और गलत के बारे में जानता है, वह असुरक्षित नहीं होता. 

 

वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कविता के खिलाफ फोन बदलने के आरोपों को फर्जी बताया क्योंकि लोग कार भी बदलते हैं. वह तत्कालीन मुख्यमंत्री की बेटी भी हैं, रोहतगी ने कहा. जांच एजेंसी के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि उसने फोन नष्ट कर दिया था और इसे फॉर्मेट कर दिया था. रोहतगी ने जवाब दिया और कहा कि उसने इसे अपने नौकर को दे दिया था. एएसजी राजू ने आश्चर्य व्यक्त किया क्योंकि यह उजागर हुआ कि यह एक आईफोन था एएसजी राजू ने कहा कि कोई व्यक्ति मैसेज डिलीट तो कर सकता है, लेकिन फोन को फॉर्मेट नहीं कर सकता. एएसजी राजू ने शीर्ष अदालत को बताया कि एजेंसी के पास अन्य आरोपियों के साथ उसके संबंध को दिखाने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) हैं. 1 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति मामले से संबंधित सीबीआई और ईडी मामलों में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता द्वारा दायर जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया.

 


 
अधिक खबरें
बॉलीवुड एक्टर विक्रम सिंह को रांची सिविल कोर्ट ने दिया दोषी करार, चेक बाउंस केस का है मामला
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 6:00 PM

बॉलीवु़ड एक्टर को रांची सिविल कोर्ट मे चेक बीउंस मामले को लेकर दोषी करार दिया है. बतादें कि राझां विक्रम सिंह को सिविल कोर्ट की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दिव्या राघव कोर्ट ने

'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 3:28 PM

झारखंड जिन्हें 'गुरुजी' कहता है, अब चिर अनन्त काल के लिए मौन हो चुके हैं, लेकिन उनकी 'शिक्षाएं' (विचार) भी अनन्त काल तक सिर्फ झारखंड ही नहीं, पूरे देश को ऊर्जा देते रहेंगे. 'गुरुजी' सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि पूरी संस्कृति थे. जंगल से जो आवाज उठनी शुरू हुई, वह संसद तक गूंजती रही. यानी झारखंड की मिट्टी को संविधान से जोड़ने

AI से बदला 'रांझणा' का क्लाइमैक्स, भड़के धनुष बोले- इसने फिल्म की आत्मा छीन ली..
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:36 AM

2013 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'रांझणा' एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह इसके री-रिलीज से जुड़ा बड़ा विवाद हैं. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हाल ही में फिर से रिलीज किया गया, लेकिन खास बात ये रही कि इसका क्लाइमैक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से बदल दिया गया हैं. जहां एक ओर फिल्म प्रेमी इस बदलाव को लेकर उत्साहित नजर आए, वहीं दूसरी ओर फिल्म के लीड एक्टर धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की हैं.

ट्रंप के बयान पर बवाल: प्रेस सचिव की तारीफ में कही 'अजीब' बातें, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 9:51 AM

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की तारीफ में ऐसे शब्द कहे, जो अब देश-विदेश में बहस का मुद्दा बन चुके हैं

प्रयागराज बना जल नगरी, नवजात को बचाते दिखे माता-पिता.. यूपी के 17 जिले बाढ़ की चपेट में
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 8:28 AM

उत्तर भारत में मानसून की बारिश ने कहर बरपा दिया है और उत्तर प्रदेश इसका सबसे बड़ा उदाहरण बन गया हैं. लगातार हो रही तेज बारिश ने गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर को इतना बढ़ा दिया है कि प्रयागराज से लेकर बलिया तक के इलाके पानी-पानी हो गए हैं. संगम नगरी प्रयागराज में सड़कों से लेकर मकानों और घाटों तक सब कुछ डूब चुका हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कई इलाकों में लोग अपने नवजात बच्चों को गोद में उठाकर कमर तक पानी में चलते नजर आ रहे हैं.