प्रमोद कुमार/न्यूज11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अल्पसंख्यक मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन परिसर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष इनायत करीम ने की.
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पॉल एक्का, प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड कमेटी के विस्तार को लेकर विचार-विमर्श करना था.
विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से अफजल अंसारी ने सुल्तान अहमद को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा का नया प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया. उनकी नियुक्ति पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया और बधाई दी.
इस मौके पर वरिष्ठ नेता मकसूद आलम, अकरम अंसारी, अमजद खान, मजहर अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने सुल्तान अहमद को बधाई देते हुए संगठन को मजबूती देने की अपील की. नई कमेटी के गठन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. नेताओं ने भरोसा जताया कि सुल्तान अहमद के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा और अधिक सक्रिय व प्रभावशाली भूमिका निभाएगा.