प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में अनुदानित बीज पाने को लेकर किसानों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को बीज नहीं मिलने से नाराज़ होकर 100 से अधिक महिला किसानों ने प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. तीन दिनों से लगातार बीज के लिए चक्कर काट रही किसान महिलाएं अंततः निराश होकर प्रमुख कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई.
सरकार द्वारा खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शत-प्रतिशत अनुदान पर रहर, बादाम समेत अन्य बीजों का वितरण किया जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों ने आवश्यक दस्तावेज—आधार कार्ड और जमीन की रसीद जमा कर निबंधन भी करा लिया है. बावजूद इसके उन्हें बीज नहीं मिल पा रहा है.
मंगरा, केचकी, छिपादोहर, कुचिला समेत आसपास के पंचायतों से पहुंची पार्वती देवी, शोभा देवी, लक्ष्मी देवी सहित अन्य किसानों ने बताया कि 8 जुलाई से ही वे कामकाज छोड़कर बीज लेने के लिए कार्यालय का चक्कर काट रही हैं. रोज़ कुछ न कुछ बहाना बना कर उन्हें लौटा दिया जा रहा है. शुक्रवार को भी किसान सुबह से बीज के इंतज़ार में बैठे रहे, परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ.
प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से बात की, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को गुमराह कर रहे हैं, जिससे किसानों में भारी असंतोष है.
स्थिति बिगड़ते देख थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार ने पुलिस बल भेजकर मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस की मध्यस्थता से किसानों को शांत किया गया और उनकी सूचीबद्धता कराई गई.
इस संबंध में प्रभारी कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव ने बताया कि शनिवार को सूचीबद्ध किसानों के बीच अनुदानित बीज का वितरण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी चयनित पंचायतों में क्लस्टरवार बीज वितरण का कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: विधायक समीर कुमार मोहंती ने बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक