राहुल कुमार /न्यूज11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिला में आतंक का प्रयाय बना कुख्यात अपराधिक गिरोह राहुल सिंह गिरोह को लातेहार पुलिस ने तगड़ा झटका देते हुए गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों में चंदवा थाना क्षेत्र से चीरो मोड़ के समीप से हुई है जो चंदवा निवासी मनोज तुरी व तरुण यादव, लोहरदगा जिला निवासी शमशाद अंसारी, मो. साहिद अंसारी व मो. मोज्जमिल अंसारी और गुमला जिला निवासी नितेश उरांव का नाम शामिल है.
उक्त गिरफ्तारी जिले के चंदवा थानाक्षेत्र अंतर्गत चिरो मोड़ के समीप से हुई है. पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि इनपुट की सत्यापन के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम चिरो मोड़ पहुंची. जहां पुलिस को देखते ही अपराधकर्मी भागने लगे। जिसे मुस्तैद जवानों ने धर दबोचने में सफलता हासिल की और तलाशी लिया गया. तो 2 पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस, 4 मोबाइल, और 15 हजार रुपये नगद समेत दो बाइक बरामद किया गया.
बताया कि पूछताछ के दौरान सभी ने लेवी और रंगदारी वसूली को लेकर टोरी रेलवे कोल साइडिंग में आगजनी और गोलीबारी करने की बात स्वीकार की. बताते चलें कि एक माह के अंदर टोरी रेलवे कोल साइडिंग में दूसरी बार अपराधियों ने हमला कर तांडव मचाया है. उस घटना के राहुल दुबे गैंग ने सोशल मीडिया में प्रेस रिलीज कर घटना की जिम्मेवारी ली थी. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के बीच आपराधिक गिरोह राहुल सिंह गैंग द्वारा वारदात को अंजाम दिये जाने का उद्भेदन किया है.