राहुल कुमार/न्यूज11 भारत
चंदवा/डेस्क: शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के समीप दोपहर बाद हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. महिला कि पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पुरना टोली, अम्बाटांड निवासी सुभाष देवी पति स्व. फगुआ मुंडा के रूप में कि गई. वह सीएचसी में सहिया के रूप में कार्यरत थी. सुभाष देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका ने अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गई है.
जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने सीएचसी आयी थी सहिया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहिया विश्व जनसंख्या दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंची थी. कार्यक्रम के पश्चात वह अपनी बेटी के साथ कागजात की फोटो कॉपी कराने इंदिरा चौक पहुंची थी. इसी दौरान तेज बारिश के बीच वज्रपात हुई जिसकी चपेट में आने से सहिया सुभाष देवी (52) घायल हो गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया जहां चिकित्सकों कि टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना की सूचना के बाद चकला पंचायत की मुखिया रंजीता एक्का, स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे, अस्पताल पहुंची व पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया.
वर्ष 2013 में पति और पुत्र की भी मौत वज्रपात से हो चुकी है
ग्रामीणों ने बताया कि सहिया सुभाष देवी के पति फगुआ मुंडा व पुत्र यमुना मुंडा की मौत भी बज्र पात से वर्ष 2013 में हो गई थी. दोनो पिता पुत्र खेत में काम कर रहे थे, इसी बीच हुई वज्रपात में पिता पुत्र दोनो की मौत एक साथ हो गई थी.