न्यूज11 भारत
रांचीः सुधा और मेधा दूध मंगलवार यानी 11 अक्टूबर से महंगे हो जाएंगे. रांची डेयरी मेधा डेयरी के दूध प्रति लीटर दो रुपये महंगे हो रहे हैं. सुधा का छह लीटर छेना मिल्क 288 रुपये से बढ़कर 300 रुपये और छह लीटर सुधा खोवा मिल्क 302 रुपये से बढ़कर 320 रुपये हो गया है. मेधा डेयरी के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि किसानों से खरीदने वाले दूध की कीमत में बढ़ोतरी के साथ लागत मूल्य में बढ़ोतरी होने से दूध की कीमतों को बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा रहा है. दूध की सभी प्रकार की वेराइटी में दो रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर में एक रुपये की वृद्धि की गयी है.
11 अक्टूबर से सुधा दूध एक रुपये प्रति लीटर महंगा हो रहा है. मेधा दूध आधा लीटर एक रुपया और प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है. एक लीटर मेधा शक्ति 51 रुपये से बढ़कर 53 रुपये हो गया है. मेधा शक्ति आधा लीटर 26 से बढ़ कर 27 रुपये, मेधा शक्ति स्पेशल 52 से बढ़कर 54 रुपये, आधा लीटर 27 से बढ़कर 28 रुपये, मेधा स्लिम मिल्क 42 से बढ़ कर 44 रुपये, आधा लीटर 21 से बढ़कर 22 रुपये, मेधा ताजा 47 से बढ़कर 49 रुपये, आधा लीटर 24 से बढ़कर 25 रुपये कर दिया गया है.
मेधा दूध की बढ़ी कीमत
दूध का मेक लीटर पहले अब
मेधा शक्ति एक ली. 51 रुपये 53 रुपये
मेधा शक्ति आधा लीटर 26 रुपये 27 रुपये
मेधा शक्ति स्पे. एक लीटर 52 रुपये 54 रुपये
मेधा शक्ति स्पे आधा लीटर 27 रुपये 28 रुपये
मेधा स्लिम मिल्क एक लीटर 42 रुपये 44 रुपये
मेधा स्लिम मिल्क आधा लीटर 21 रुपये 22 रुपये
मेधा ताजा एक लीटर 47 रुपये 49 रुपये
मेधा ताजा आधा लीटर 24 रुपये 25 रुपये