न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इस वक्त एक बेहद दुखद और चौंका देने वाली खबर सामने आई हैं. फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपनी दमदार अदाकारी से खास पहचान बनाने वाले एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया हैं. 54 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, जिससे उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई हैं.
बीमारी से जूझ रहे थे मुकुल देव
जानकारी के मुताबिक, मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. बीती रात उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर की पुष्टि एक्टर विंदू दारा सिंह ने की, जिन्होनें 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में मुकुल के साथ काम किया था.
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
मुकुल देव के यूं अचानक चले जाने से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर फैल गई हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैन्स और सेलेबस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है और उनके साथ बिताए पलों को याद कर रहे हैं.