न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने किसी को अचानक दम तोड़ते हुए देखा है और वो भी रहस्यमयी तरीके से. ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं. ब्राजील में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है, जहां एक 20 वर्षीय युवती की चलती बस में अचानक मौत हो गई. लेकिन असली चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच के दौरान उसके शरीर से 26 आईफोन बरामद हुए.
यह मामला 29 जुलाई का है, जब ब्राजील के ग्वारापुआवा शहर के पास एक बस रेस्टोरेंट के बाहर रुकी थी. उसी बस में सफर कर रही युवती अचानक बेहोश होकर गिर गई. यात्रियों ने फौरन इमरजेंसी सर्विस को बुलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक को मौत की वजह बताया गया हैं.
शरीर पर चिपके मिले 26 आईफोन
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. जब डॉक्टरों ने युवती के शव की जांच शुरू की, तो हैरान रह गए. शरीर के विभिन्न हिस्सों पर टेप से चिपकाए गए पैकेट मिले. जब उन्हें खोला गया, तो उनमें एक-दो नहीं बल्कि पूरे 26 आईफोन निकले. इसके अलावा लड़की के बैग से शराब की कई बोतलें भी बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस ने लड़की की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन अधिकारियों को शक है कि वह मोबाइल तस्करी में शामिल थी. फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतने महंगे स्मार्टफोन आखिर कहां से लाए गए थे और कहां ले जाए जा रहे थे.