न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अपने घर जाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलना. ऑनलाइन बुकिंग, खासकर IRCTC के माध्यम से, ने टिकट पाना और भी मुश्किल बना दिया है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, आज हम आपको 3 ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप इस भीड़भाड़ वाले सीजन में भी कन्फर्म टिकट पा सकते हैं.
चार्ट वैकेंसी के जरिए पाएं कंफर्म टिकट
क्या आप जानते है कि ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद भी कुछ सीटें खाली रह जाती हैं? IRCTC की वेबसाइट पर "चार्ट वैकेंसी" का एक खास ऑप्शन होता हैं. जब आप ट्रेन की डिटेल डालकर सर्च करते हैं, तो यह विकल्प आपको उन खाली सीटों की जानकारी देता हैं. आप इन सीटों को अपनी डेस्टिनेशन से एक-दो स्टेशन पहले तक के लिए बुक कर सकते हैं. यह तरीका बिना सीट के यात्रा करने से कहीं बेहतर है और आपको कन्फर्म सीट मिल जाती हैं.
प्रीमियम तत्काल का करें इस्तेमाल
अगर सामान्य तत्काल टिकट में भी आपको कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है, तो प्रीमियम तत्काल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं. जैसा कि नाम से ही पता चलता है, इसमें आपको सामान्य तत्काल से थोड़े ज़्यादा पैसे देने पड़ते है लेकिन इसकी वजह से बुकिंग करने वाले लोगों की संख्या कम हो जाती हैं. कम भीड़ होने के कारण प्रीमियम तत्काल में कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बहुत ज्यादा होती हैं.
पहले से भर लें सारी जानकारी
यह तरीका तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सबसे ज्यादा कारगर हैं. अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते है तो बुकिंग विंडो खुलने से पहले ही IRCTC की वेबसाइट पर लॉग-इन कर लें. इसके साथ ही यात्रियों की सारी जानकारी (नाम, उम्र, लिंग) पहले से ही भरकर रख लें.आप मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल करके यह काम आसानी से कर सकते हैं.