न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो हत्याकांड को लेकर रांची पुलिस द्वारा ने सात अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है. चार्जशीट में इनमें मोहम्मद नेजाम खान, अब्दुल वाहिद अंसारी, मोहम्मद दानिश, महमूद कुरैशी, तौसीफ कुरैशी, साजिद अंसारी और मोहम्मद ताहिर मियां का नाम शामिल है. पुलिस ने सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की हत्या के मामले को सत्य पाते हुए सभी अभियुक्तों के खिलाफ हत्या में संलिप्त होने का साक्ष्य कोर्ट के समक्ष पेश किया है. कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब सभी आरोपियों के खिलाफ ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी.
वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने महिला दरोगा को कुचल दिया था
बता दें कि, रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में 20 जुलाई 2022 को वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने महिला दरोगा संध्या टोपनो को गाड़ी से कुचल दिया था. इस घटना में दरोगा संध्या टोपनो की मौत हो गयी थी. बता दें कि संध्या 2018 बैच की सब इन्स्पेक्टर थी. घटना के बाद जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थीं. इनमें मोहम्मद नेजाम खान, अब्दुल वाहिद अंसारी, मोहम्मद दानिश, महमूद कुरैशी, तौसीफ कुरैशी, साजिद अंसारी और मोहम्मद ताहिर मियां शामिल थे. इन सभी के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र रचने और पशु तस्करी की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गयी है.