बिहारPosted at: मई 08, 2025 सहरसा जिले के महिषी थाना इलाके मे सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना इलाके मे सड़क हादसे मे एक बुजुर्ग मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को पूर्वी कोसी बांध पर बाबा कारू गेट के निकट सड़क जामकर दिया. उन्होंने बांस-बल्ला लगाकर और टायर जलाकर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित किया. हाँलाकि पुलिस के आश्वासन के बाद मामले को शांत करवाया गया. दरअसल, महिषी थाना क्षेत्र के बरेटा चौक के पास बुधवार की रात करीब 2 बजे एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में बरेटा गांव निवासी महेंद्र यादव की पत्नी शांति देवी (60) की मौत हो गई. वही इस हादसे में दो अन्य महिलाएं भी घायल हुईं. घायलों की पहचान बरेटा निवासी रूदल यादव (25) और सुधा देवी (35) के रूप में हुई है. तीनों महिलाए बलिया सीमर से प्रवचन और कार्यक्रम देखकर ई-रिक्शा से अपने गांव लौट रही थीं. घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां शांति देवी को मृत घोषित कर दिया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर अज्ञात वाहन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इधर, सूचना मिलने पर महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार और अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय पूर्व मुखिया विजय सिंह और मुखिया प्रतिनिधि नन्दन यादव की मदद से पुलिस ने जाम समाप्त कराया. पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है.