शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड मे राजद के सामाजिक न्याय पर परिचर्चा बैजानी स्थित होटल युवराज में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में राजद के प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए. शामिल होने वालों में पूर्व सांसद महबूब अली कैशर, बीमा भारती, जयंत जिज्ञासु व अन्य नेता शामिल है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक न्याय पर बात करने का है. इसमें पिछड़ों, दलितों आदिवासियों और वंचितों के उत्थान एवं समग्र विकास पर चर्चा चली. कार्यक्रम देर शाम तक चलने की संभावना जताई जा रही है. रूपोली की पूर्व विधायिका विमा भारती ने अपने सम्बोधन मे कहा की भाजपा हिन्दू मुस्लिम करके वोट लेना चाहती है. उनके झांसे मे ना आएं. इस दौरान चौधरी महबूब अली केसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजद ने कहा की बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं से बात की जाएगी और संगठन को मजबूत की जाएगी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जब इधर 5 दिन मे भारत की सरकार को पता चल गया था की आतंवादी कहां-कहां है, तो पहले ही उनको जवाब देना चाहिए जो पहलगाम मे भारत के लोगों की मौत हुई शायद वो नही होती.