शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को भागलपुर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के सफल और कदाचार मुक्त संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
इसी सिलसिले में भागलपुर के समीक्षा भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं, और परीक्षार्थियों के लिए सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.